चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने स्टेशन पर स्वच्छता की अपील कर कपड़े की थैलियों बांटी

खंडवा। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खंडवा के पदाधिकारियों, सदस्यों ने रैली कर स्टेशन परिसर और ट्रेनों में स्वच्छता रखने की अपील की तथा कपड़े की थैलियां यात्रियों को वितरित की। देशभर में रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति रेल यात्रियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाकर रेलवे प्रशासन के साथ ही सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं, संगठनों के सहयोग से स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिये जागरूकता लाने के लिए अपील की जा रही है। शनिवार को पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खंडवा के पदाधिकारियों, सदस्यों ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए खंडवा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता रखने की अपील की तथा यात्रियों से प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग को बंद कर कपड़े की थैलियों के उपयोग करने की। समझाइश देकर यात्रियों को स्टेशन परिसर में कपड़े की थैलिया बांटी गई। इस मौके पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, सचिव सुनील बंसल सहित डीआरयूसीसी सदस्य मनोज सोनी, गणेश कानड़े, कमल किशोर बंसल, ब्रह्मानंद तिवारी, मनीष अग्रवाल, इरशाद खान स्टेशन प्रबंधक एल मीणा, सीआई एनके शर्मा, एचआई नीरजराज सहित कर्मचारी आदि मौजूद थे।