कितने लाइक्स हुए यह नहीं दिखाएगा फेसबुक, खत्म होगा 'नंबर-गेम'

 


   


नई दिल्ली-सोशल मीडिया साइट्स और प्लैटफॉर्म्स से जुड़ी एक बात सभी को पता है कि दूसरों के पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स देखकर आपको जलन होती है। इसी तरह अगर आपके पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स नहीं आते तो आप बुरा महसूस करते हैं। इसी तरह फेसबुक पर भी नंबर-गेम और लाइक्स की होड़ के चलते यूजर्स एकदूसरे और अपने बारे में भी बुरा महसूस करते हैं या इसे लाइक-वॉर की तरह देखते हैं। फेसबुक इन बातों को ध्यान में रखते हुए प्लैटफॉर्म पर लाइक्स छुपाने जा रहा है। फेसबुक ने ऑफिशली यूजर्स के पोस्ट्स पर लाइक्स काउंट को हाइड करना शुरू कर दिया है। 27 सितंबर से सबसे पहले ऐसा ऑस्ट्रेलिया में प्लैटफॉर्म पर देखने को मिलेगा। इसके बाद पोस्ट करने वाला तो लाइक्स और रिऐक्शंस काउंट देख सकेगा, लेकिन बाकियों से यह छुपा रहेगा और उन्हें म्यूचुअल फ्रेंड के नाम के साथ रिऐक्शंस के आइकन दिखते रहेंगे। इस तरह बाकी यूजर्स एकदूसरे के पोस्ट पर आने वाले लाइक्स काउंट नहीं देख पाएंगे और कम या ज्यादा लाइक्स की होड़ कम करने में इससे मदद मिलेगी।
फेसबुक यूजर्स बाकियों की पोस्ट पर आने वाले कॉमेंट्स की संख्या और अन्य लोगों के पोस्ट पर विडियो व्यूज भी नहीं देख पाएंगे। हालांकि, अपनी पोस्ट पर सभी को लाइक्स और कॉमेंट्स काउंट दिखता रहेगा। फेसबुक ने इस बारे में कहा, 'हम नहीं चाहते कि फेसबुक पर लाइक्स का कॉम्पिटिशन या वॉर देखने को मिले।' बयान में कहा गया है, 'यह एक एक्सपेरिमेंट है, जिससे यह पता चलेगा कि लोग इस नए फॉर्मैट को कैसे अपनाते हैं।' सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि इस दौरान हमें यह भी पता चलेगा कि क्या हम इसे ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए शुरू कर सकते हैं।