खंडवा में खुलेगा पासपोर्ट कार्यालय, नहीं लगाना पड़ेंगे इंदौर-भोपाल के चक्कर
खंडवा। विदेश यात्रा के लिए अब यात्रियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए इंदौर और भोपाल के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। केन्द्र सरकार द्वारा खंडवा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का निर्णय तो ले लिया गया था लेकिन कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध न होने के कारण यहां कार्यालय खोलने में कठिनाईयां आ रही थी। खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा पासपोर्ट कार्यालय के लिए सदैव प्रयासरत रहे लेकिन भूमि नहीं मिलने के कारण इसमें सफलता नहीं मिल पा रही थी। खंडवा जनपद की साधारण सभा में सर्वसम्मति से जनपद कार्यालय के समीप बने शासकीय भवन में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई। शीघ्र ही पासपोर्ट कार्यालय के उचित मापदंड की कार्यवाही होकर अब खंडवा में ही पासपोर्ट कार्यालय खुल जाएगा जिससे विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों को भोपाल और इंदौर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।