नई दिल्ली-दिल्ली में रहने वाले जो लोग 500 वर्ग मीटर तक के एरिया में मकान बनाना चाहते हैं, उन्हें बुधवार से नक्शा पास कराने के लिए एमसीडी दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। इतने साइज के मकानों का नक्शा देने के लिए एमसीडी ने एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है। लोगों को ऑनलाइन ही फीस का भुगतान करना होगा। साथ ही आर्किटेक्ट के तैयार नक्शे को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद महज दो या तीन घंटे में ही नक्शा पास हो जाएगा। नॉर्थ एमसीडी की कमिश्नर के अनुसार पहले 105 वर्ग मीटर तक के प्लॉटों पर मकान बनाने के लिए एमसीडी से बिल्डिंग प्लान (नक्शा) की मंजूरी की जरूरत नहीं होती थी। केवल उन्हें आर्किटेक्ट द्वारा तैयार प्लान को एमसीडी की वेबसाइट पर अपलोड करना होता था। पिछले साल सदन ने इस साइज के दायरे को बढ़ा कर 500 वर्ग मीटर कर दिया गया था, जिससे दिल्ली के लोगों को मकान बनाने के लिए एमसीडी से बिल्डिंग प्लान के लिए मंजूरी न लेना पड़ा। लेकिन, पुराने सॉफ्टवेयर में ऐसा कोई मॉड्यूल लिंक नहीं होने की वजह से लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब नया सॉफ्टवेयर मॉड्यूल तैयार हो चुका है। बुधवार से इस सुविधा का लाभ लोग उठा सकेंगे।
ऐसे ऑनलाइन जमा करा सकेंगे बिल्डिंग प्लान
साउथ एमसीडी के एक सीनियर अफसर के अनुसार अगर कोई 500 वर्ग मीटर एरिया में मकान बनाना चाहता है, तो उसे सिर्फ रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट से बिल्डिंग प्लान मैप बनवाना होगा। आर्किटेक्ट ही उस प्लान को एमसीडी की वेबसाइट पर अपलोड करेगा। वेबसाइट पर प्लान अपलोड करने के साथ ही फीस का भुगतान करना होगा। इसके दो या तीन घंटे में प्लान को मंजूरी मिल जाएगी। ऐसे में लोगों को एमसीडी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
ऑनलाइन पास होगा 500 वर्ग मीटर तक के मकानों का नक्शा